Irfan Pathan becomes First Indian to Sign up Carribean Premier League Players Draft | वनइंडिया हिंदी

2019-05-17 164

Indian All Rounder Cricketer Irfan Pathan has signed up for Carribean Premier League Player' Draft that is set to take place in London. If picked by any franchise, Irfan will become first Indian Cricketer to play in an overseas T20 League, which is subject to clearance from BCCI.

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इतिहास रच दिया है । बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग प्लेयर्स ड्राफ्ट में साइन करने वाले इरफान पठान पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए है । इरफान पठान लंबे वक्त से खेल मैदान से दूर है और काफी वक्त से किसी आईपीएल टीम का हिस्सा भी नहीं रहे है । अब अगर सीपीएल में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया तो उनकी वापसी आईपीएल में भी मानी जा सकती है ।

#Irfanpathan #Firstindiancricketer #CPL